जिला शिमला में मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में संशोधन की सूची जारी

शिमला: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति से जिला शिमला के समस्त 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों की सूची प्रकाशित की गई है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों की सूची में पाई गई लिपिकीय त्रुटियां तथा पाठशालाओं का दर्जा बढ़ने से नामकरण में संशोधन की सूचना जनसाधारण की जानकारी एवं सूचना हेतु प्रकाशित की गई है।
उन्होंने बताया कि 61-ठियोग विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 61/95 लाफू में पूर्व में मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला कथोग के स्तर उन्नत होने से नामकरण में संशोधन कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कथोग किया गया है। इसी प्रकार, मतदान केन्द्र 61/120 क्यार में पूर्व में मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला क्यार के स्तर उन्नत होने से नाम में संशोधन कर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यार किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 63-शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 63/17 सिसिल में पूर्व में श्रम ब्यूरो कार्यालय शिमला का वर्तमान में नामकरण क्लैयर माउंट बिल्डिंग सहायक अभियंता केंद्रीय उपमंडल-3 केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग आरट्रैक शिमला-3 किया गया है। इसी प्रकार, मतदान केन्द्र 63/21 लोअर अन्नाडेल-1 पूर्व में मतदान केन्द्र राजकीय उच्च पाठशाला अन्नाडेल निचली मंजिल (पूर्वी भाग) का वर्तमान में नामकरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल निचली मंजिल (पूर्वी भाग) किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र 63/22 लोअर अन्नाडेल-2 का पूर्व में मतदान केंद्र राजकीय उच्च पाठशाला अन्नाडेल निचली मंजिल (पश्चिमी भाग) का वर्तमान में नामकरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अन्नाडेल निचली मंजिल (पश्चिमी भाग) किया गया है। इसके अतिरिक्त, मतदान केन्द्र 63/58 अप्पर बेमलोई में पूर्व में मतदान केन्द्र उद्योग भवन कार्यालय शिमला का वर्तमान में नामकरण अतिरिक्त परिसर, उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश, किया गया है।

उपायुक्त ने बताया कि 66-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 66/99 बरकल में पूर्व में मतदान केंद्र राजकीय माध्यमिक पाठशाला बरकल का वर्तमान में नामकरण राजकीय माध्यमिक पाठशाला, थडा किया गया है।

-०-

सम्बंधित समाचार

Comments are closed