शिमला: डी-नोटिफाई कांग्रेस सरकार थोड़े समय की मेहमान – कपूर

शिमला: डी – नोटिफाई कांग्रेस सरकार थोड़े समय की मेहमान सरकार है। कांग्रेस सरकार ने अपने 10 माह के कार्यकाल संस्थानों के डीनोटिफिकेशन में ही व्यतीत कर दिए है। अब ऐसा समय आ गया है कि यह सरकार बहुत जल्द अपने आप ही डी – नोटिफाई हो जाएगी। उक्त बात भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक शिमला में आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए व्यक्त किए । कपूर ने उन्होनें कहा कि लगभग पिछले एक वर्ष से कांग्रेस सरकार सत्ता में है और कांग्रेस की सत्ता के इस काल खंड में जिस प्रकार से लचर कानून व्यवस्था, महंगाई, आपदा में सेवा के अवसर पर भाई-भतीजावाद करना और झूठी गारंटियों के अपने बुने हुए जाल में फंस गई है।

भाजपा नेता त्रिलोक कपूर ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार मूक दर्शक बनकर जनता की बदहाली का तमाशा देख रही है। उन्होनें बात चाहे झूठी गारंटियों की हो, डीजल में 7 रू0 की बढ़ोतरी की हो या चम्बा के सलूणी में दलित युवक मनोहर की नृशंस हत्या की हो, आज दिन तक न तो मुख्यमंत्री और न ही उनके राष्ट्रीय नेता जो पर्यटक बनकर शिमला घूमकर चले जाते हैं, ने इन मुद्दो पर चुप्पी साध रखी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed