शिमला: ठियोग विस क्षेत्र में विकास के कार्यों के लिए करोड़ों का बजट मंजूर – राठौर 

शिमला: ठियोग उप मंडल के तहत पड़ने वाली नाहौल पंचायत में शनिवार को ठोडा मेले का आयोजन किया गया। तीन दिवसीय ठोडा मेले में कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। मेले में ठोडा दल खूंद रजाणा व फागू मुख्य मुख्य दल आर्कषण का मुख्य केंद्र रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व विधायक ठियोग कुलदीप राठौर ने कहा कि ठियोग विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बरसात में हुए नुकसान की भरपाई के लिए करोड़ों का बजट मंजूर कर दिया गया है। इसके तहत 27 लाख रुपए स्कूल भवन, 30 करोड़ फागू सैंज मार्ग की मैटलिंग के लिए मंजूर हुआ है। 4.5 करोड़ रुपए का बजट ठियोग ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए किया गया है। इसी तरह प्रधानमंत्री ग्रामीणी सड़क योजना के तहत बजट मंजूर हुआ है। अलोटी टैला पुल पर शीघ्र बन जाएगा। जिससे ये पंचायत सिरमौर व सोलन से जुड़ेगी। जुब्बड़ से रवैयां 1500 मीटर सड़क सहित कई सड़कों की टारिंग व अन्य कार्यों की जो डिमांड आई है उन्हें भी पूरा किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम लिए मेला कमेटी के लिए बीस हजार, महिला मंडल के दस हजार, दोनों ठोडा दल पार्टीयों के लिए पांच ,पांच हजार स्कूली बच्चों के लिए पांच हजार की की घोषणा की।

कार्यक्रम में कारदार धरेच, टियाली कांग्रेस ठियोग कुमारसैन ब्लांक अध्यक्ष कंवर नरेन्द्र बाबूराम, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेश वर्मा, अध्यक्ष सेवादल राजेश शर्मा, मंडल कांग्रेस अध्यक्ष मत्याना रूप लाल भारद्वाज, प्रधान ग्राम पंचायत नम्होल भगत राम वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र बुंदेल, पंचायती राज सचिव रोशन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लायक राम वर्मा,  यूथ कांग्रेस जिला महासचिव निशू स्नेही, उप प्रधान ओम प्रकाश, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमि पाठशला नहोल व स्टाफ, प्रधान मोहर सिंह, विजय, दौलत शर्मा, सुरेंद्र, बाबूराम, सौंथल ग्राम पंचायत चियोग दिनेश जगता, देवी सिंह पूर्व प्रधान धमांदरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed