शिमला: SFI और ABVP के कार्यकर्ता भिड़े, कई घायल

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ ही मंगलवार को समरहिल चौक पर सुबह सवा आठ बजे एसएफआई और एबीवीपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हिंसा की इस घटना में एबीवीपी के दो कार्यकर्ताओं को चोटें आई हैं। दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हुए हथियारों से हमला करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस और विवि की सुरक्षा में तैनात जवान मौके पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया। एसएफआई और एबीवीपी की शिकायत पर थाना बालुगंज में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक सुबह चौक पर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और देखते ही देखते यह मारपीट में बदल गई। इसमें कुछ छात्र घायल हुए हैं। हिंसा की इस घटना के बाद पुलिस जवानों की क्यूआरटी पूरा दिन मौके पर तैनात रही। इस तरह की घटना फिर न हो इसके लिए विवि परिसर में पूरा दिन बालुगंज थाना और समरहिल चौकी से पुलिस के जवानों को तैनात किया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed