International Flying Festival in Shimla: 12 से 15 अक्टूबर तक जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल
International Flying Festival in Shimla: 12 से 15 अक्टूबर तक जुन्गा में फ्लाइंग फेस्टिवल
शिमला: राजधानी शिमला में पहली बार इंटरनेशनल फ्लाइंग फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। पर्यटन विभाग के माध्यम से जुंगा में 12 से 15 अक्टूबर तक होने वाले इस कार्यक्रम में देश के अलावा स्विटजरलैंड, फ्रांस, जर्मनी सहित अन्य यूरोपियन देशों के पैराग्लाइडर पायलट हिस्सा लेंगे. इस फेस्टे में विभिन्न स्पर्धाएं होंगी और विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
बता दें, फ्लाइंग फेस्टिवल में सोलो और टेंडम कैटेगरी में पैराग्लाइडर के बीच कई कॉम्पिटिशन भी होंगे।
फ्लाइंग फेस्टिवल में सोलो और टेंडम कैटेगरी में पैराग्लाइडर के बीच कॉम्पिटिशन होंगे। सोलो कैटेगरी में पहला पुरस्कार जीतने वाले पायलट को दो लाख रुपए और टेंडम में 1.75 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इस दौरान पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी भी देखी जाएगी। अलग-अलग राउंड की कॉम्पिटिशन के अंक के आधार पर रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के लिए पैराग्लाइडर का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। 120 पायलट के आवेदन के बाद पंजीकरण बंद कर दिया जाएगा।