शिमला: HRTC बस की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

शिमला: राजधानी शिमला में पुराने बस स्टैंड में एचआरटीसी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हालाँकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। परन्तु उसकी आयु 35 से 40 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वहीँ पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह 10:40 पर एचआरटीसी की बस (HP 63-9786) ने एक राहगीर को कुचल दिया। हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हुआ, जिसके चलते उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इस बाबत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed