एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त, चयन प्रक्रिया जारी : परिवहन मंत्री

चम्बा से हरिद्वार जा रही HRTC बस में मिले 325 कारतूस

हिमाचल: परिवहन निगम की बस में 325 कारतूस बरामद होने पर परिचालक को सस्पैंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार दोपहर को एचआरटीसी की बस चम्बा से हरिद्वार रूट पर जा रही थी। इस दौरान बीच रास्ते में अज्ञात सवार ने एचआरटीसी के परिचालक को सामान को हरिद्वार में निर्धारित स्थान पर उतारने को कहा लेकिन परिचालक ने इसका टिकट नहीं बनाया और न ही इसे चैक किया। इसके बाद यूपी पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सहारनपुर जिले के ससरांवा नामक स्थान पर एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका गया। इस दौरान सामान के उस बैग से 325 कारतूस बरामद हुए, जिसके बाद बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बस के चालक मधरदीन ने इस बारे में शुक्रवार सुबह 5 बजे चम्बा में अड्डा प्रभारी को सूचना दी। 

पुलिस ने बस को निर्धारित रूट पर जाने की अनुमति दे दी लेकिन परिचालक से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि कारतूसाें के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। हालांकि एचआरटीसी की इस बारे में यूपी पुलिस के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन चालक की सूचना पर परिचालक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि परिचालक से यूपी पुलिस ने कारतूस बरामद किए हैं। निगम ने कार्रवाई करते हुए परिचालक को निलंबित कर दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए निगम ने दूसरे परिचालकों को बस के साथ भेज दिया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed