शिमला: HPU ने स्थगित किए 25 मई से प्रस्तावित शिक्षक साक्षात्कार

HPU ने बिना मेरिट लिस्ट के जारी किया BA फाइनल का रिजल्ट …

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय ने अप्रैल, मई में आयोजित स्नातक डिग्री कोर्स के बीए अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। बी कॉम और बीएससी अंतिम वर्ष के पूर्व में घोषित किए गए परिणाम की तरह इसको भी विवि ने बिना मेरिट के ही घोषित किया है। परीक्षा में कुल 18048 में से 73.48 फीसदी विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं।

विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि परीक्षा परिणाम को छात्र अपने लॉग इन आईडी का प्रयोग करके देख और डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल मेरिट जारी न होने से तीनों ही परिणाम का गजट नोटिफिकेशन नहीं हो पाया है। विवि की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बीए अंतिम वर्ष के बहुत से छात्र-छात्राओं के अवार्ड और नाम, रोल नंबर आदि में कमियों के चलते पूरा परिणाम तैयार नहीं हो पाया है। बी कॉम, बीएससी और बीए कोर्स की मेरिट अलग से जारी की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed