पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

कुल्लू: मणिकर्ण में 3 किलो 15 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

कुल्लू: जिला कुल्लू मणिकर्ण घाटी में पुलिस की टीम ने एक नेपाली तस्कर के कब्जे से 3 किलो 15 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा अब आरोपी को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है। कुल्लू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कुल्लू के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी मणिकर्ण की टीम ने चोहकी पुल के समीप नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी नंबर HP 01 K 6991 की नियमानुसार चेकिंग की तो रोशन लाल (40 वर्ष) गांव कटाह, डा. तुलसीपुर जिला ढांग आंचल रावती नेपाल के कब्जे से 3 किलो 15 ग्राम चरस बरामद की। आरोपी के खिलाफ थाना कुल्लू में मादक पदार्थ अधीनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है।

 एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने बताया कि जिला कुल्लू में स्थानीय जनता के सहयोग से नशे पर रोक लगाई जा रही है और नशा तस्करों पर भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ऐसे में जिला कुल्लू की जनता से भी आग्रह है कि अगर उनके आसपास भी इस तरह के कोई नशे का व्यापार होता है तो वह इस बारे कुल्लू पुलिस को सूचित करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed