सिरमौर के बाद शिमला टैक्सी यूनियन सड़कों पर उतरी …

शिमला: सिरमौर जिले की चूड़ेश्वर टैक्सी ऑपरेटर यूनियन के चालकों के खिलाफ प्रशासन और पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से नाराज शिमला की देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन आज शिमला में सड़कों पर उतरी और प्रदर्शन किया।  शिमला में 16 जून को दो टैक्सी ऑपरेटर के बीच झगड़ा हुआ था। एक यूनियन शिमला की है तो दूसरी सिरमौर जिले की है। दोनों यूनियन के ड्राइवर के बीच दो से तीन बार लड़ाई हो गई है। दो दर्जन से ज्यादा गाड़ियां तोड़ी जा चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन और पुलिस इस विवाद को सुलझाने में नाकाम रहा है। वहीं दो टैक्सी ऑपरेटर यूनियनों के बीच की लड़ाई में नेता के भड़काऊ भाषण से मामला क्षेत्रवाद का बन गया।

इससे पहले शिमला में काम करने वाले सिरमौर जिले के लोगों ने भी प्रशासन और पुलिस के रवैये को लेकर डीसी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया था। आज देवभूमि यूनियन शिमला ने प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई।  यूनियन की हड़ताल के चलते सुबह 10:00 बजे के बाद कोई भी लोकल टैक्सी नहीं चली। शहर की स्कूल टैक्सियां सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने तो गईं, लेकिन छुट्टी के बाद वापस लाने नहीं पहुंचीं। जिस वजह से विद्यार्थियों और अभिभावकों को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि, प्रदर्शन उग्र होता देख डीसी व एसपी भी मौके पर पहुंचे। उपायुक्त ने कहा कि मामले को लेकर एसडीएम की अध्यक्षता में कमेटी गाथित की जाएगी  और दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले का हल निकाला जाएगा। उन्होंने इस मामले में निष्पक्षता से जांच करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।

प्रशासन के आश्वासन के बाद टैक्सी यूनियन ने प्रदर्शन को खत्म किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed