सिरमौर टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी : हर्षवर्धन

हिमाचल: सिरमौर जिले के शिलाई से विधायक और कैबिनेट मंत्री हर्षवर्धन चाहौन टैक्सी यूनियन विवाद पर कहा कि सिरमौर के टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा करना मेरी जिम्मेवारी है। नाहन में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि शिमला टैक्सी यूनियन के बीच उपजे विवाद को जल्द सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर टैक्सी चालकों के हितों की रक्षा का नाम ही जिम्मेदारी है, जिसे बखूबी निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी शिमला में सभी लोगों को काम करने का अधिकार है। शिमला के पर्यटन कारोबार को आगे बढ़ाने में सिरमौर के लोगो का अहम योगदान है।

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि टैक्सी यूनियन के बीच उपजे विवाद को लेकर सरकार गंभीर है और खुद उन्होंने यह मामला मंत्रिमंडल में उठाया है। साथ ही व्यक्तिगत तौर पर इस बारे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी मुलाकात की है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed