अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव: मालरोड पर 250 महिलाओं ने डाली महानाटी

महानाटी एवं रस्साकस्सी में सैंकड़ों महिलाओं ने लिया भाग, नारी सशक्तिकरण का दिया सन्देश

शिमला : अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला 2023 के आखरी दिन महिला एवं बल विकास विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महानाटी एवं महिला रस्साकस्सी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जोकि नारी सशक्तिकरण को समर्पित रही। महानाटी में मशोबरा एवं शिमला शहरी बाल विकास परियोजनाओं से 250 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा ग्रामीण विकास विभाग से 4 विकास खंड टूटू, मशोबरा, बसंतपुर एवं ठियोग की राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुडी हुई 160 महिलाओं ने भाग लिया और नारी शक्ति की आकृति पर नृत्य किया। इसके अतिरिक्त, सरस्वती कला मंच ठियोग के वाद्य कलाकार और गायक कमला मेखटा, किशन वर्मा, नरेश भरद्वाज और प्रवेश निहालटा सहित अन्य कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियां महानाटी के दौरान दी। इस दौरान स्थानीय एवं अन्य राज्यों से आये पर्यटकों ने भी महानाटी में हिस्सा लिया।
इसके पश्चात, महिला रस्साकस्सी का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की 7 टीमों ने भाग लिया जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से बसंतपुर, टूटू, मशोबरा और ठियोग की टीमें तथा महिला एवं बाल विकास विभाग से मशोबरा, शिमला शहरी-ए और शिमला शहरी-बी की टीमें शामिल रही। इस रोमांचक प्रतियोगिता में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मशोबरा की टीम विजयी रही। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने इस प्रतियोगिता को संपन करवाने में अहम भूमिका रही।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed