मुंबई-गोवा वंदे भारत ट्रेन का आज नहीं होगा उद्घाटन, कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद सरकार ने कार्यक्रम को किया रद्द

कोरोमंडल रेल हादसे के बाद केंद्र सरकार ने रद्द किया

नई दिल्ली:ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनें हादसे की शिकार हो गईं, जिसमें 233 लोगों की मौत हो गई जबकि 900 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। हादसे को लेकर पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में भी बदलाव किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी शनिवार को मुंबई-गोवा के लिए पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे। जिसे स्थगित कर दिया गया है। इस हादसे पर पीएम ने दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात भी की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed