हिमाचल भवन और सदन में दिल्ली-चंडीगढ़ में कमरे का किराया अब सभी के लिए 1200 रुपये तय

हिमाचल: हिमाचल भवन व सदन दिल्ली के साथ हिमाचल भवन चंडीगढ़ में अब सभी के लिए कमरों का किराया 1200 रुपये तय कर दिया गया है। सरकार ने एक नई व्यवस्था करते हुए शार्ट स्टे (नहाने-कपड़े बदलने) के लिए कमरे की बुकिंग का आधा किराया लेने का फैसला लिया है। शुक्रवार को सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।  

गैर हिमाचली के लिए किराया दो हजार रुपये रहेगा। सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से बुक होने वाले दिल्ली और चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन-सदन, पीटरहॉफ और विली पार्क के कमरों का किराया बढ़ाया गया है। सभी हिमाचलियों के लिए भी कमरे का शुल्क 1200 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा सुपर डीलक्स कमरों का किराया 2000 और वीआईपी कमरों का किराया 2500 रुपये तय किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed