रोजाना इस्तेमाल होने वाले प्रॉडक्ट्स की कीमतों में वृद्धि…

नई दिल्ली: भारत के सबसे बड़े एफएमसीजी (FMCG) ब्रांड हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) ने अपने प्रॉडक्ट्स की कीमतों में 15% तक की बढ़ोतरी की है। मनीकंट्रोल ने इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की है।

रिपोर्ट के मुताबिक, Pears की 125 ग्राम साबुन की कीमत में 2.4% और मल्टीपैक में 3.7% की बढ़ोतरी की गई है। कुछ मल्टीपैक वेरिएंट वाले लक्स साबुन की कीमत 9% बढ़ गई है। कंपनी ने सनसिल्क शैम्पू की कीमतों में भी 8 से 10 रुपये की बढ़ोतरी की है। क्लिनिक प्लस शैम्पू 100 ml की कीमत में 15% की बढ़ोतरी की गई है।

ग्लो एंड लवली भी महंगी- साबुन और शैंपू के अलावा, स्किन क्रीम ग्लो एंड लवली की कीमत में 6-8% की बढ़ोतरी की गई है। पॉन्ड्स (Ponds) के टैल्कम पाउडर की कीमत में भी 5-7% की वृद्धि की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed