हिमाचल: विश्व हिन्दू परिषद ने की आरएसएस कार्यकर्ता समेत परिवार की हत्या की निंदा, एडीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

शिमला:  पश्चिम बंगाल में हुई एक परिवार हत्या मामले को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने पश्चिम बंगाल की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। विश्व हिन्दू परिषद ने मंगलवार को देश के सभी जिला मुख्यालयों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। इसी कड़ी में शिमला में भी विश्व हिन्दू परिषद ने एडीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपकर मामले पर निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। विश्व हिन्दू परिषद का कहना है कि पश्चिम बंगाल में बंगलादेशी घुसपैठिये हिन्दू समुदाय के लोगों को निशाना बना रहे हैं और हिंदुओं को मौत के घाट उतार रहे हैं। जिससे हिन्दू समुदाय बहुत आहत हो रहा है। उन्होंने कहा कि 10 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिबाद में बंधु प्रकाश पाल तथा उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व आठ साल के बेटे की जघन्य हत्या हुई है।  जिसका विश्व हिन्दू परिषद कड़ी निंदा करता है। विहिप प्रांत सह मंत्री डॉ. सुनील जस्वाल ने कहा उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। विश्व हिन्दू बजरंग दल ने आज पूरे भारत में सभी जिला केन्द्रों पर डीसी/एस.डी.एम. के माध्यम से देश के महामहिम माननीय राष्ट्रपति को 10 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिबाद में बंधु प्रकाश पाल तथा उनकी गर्भवती धर्मपत्नी व आठ साल के बेटे की जघन्य हत्या के विरोध में तथा पश्चिम बंगाल में निर्दोष हिन्दुओं की हत्याओं के विरोध में ज्ञापन सौंपा।

सुनील जस्वाल कहा की आज देश सहित प्रदेश के सभी जिला केन्द्रों पर बजरंग दल द्वारा आज ज्ञापन सौंपा जा रहा है। जिसमें मांग की गई है कि :-

  • पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।
  •  बंधु प्रकाश पाल व परिवार हत्याकांड की सीबीआई जाँच करवाकर हत्यारों को मृत्युदंड दिया जाए।
  • पश्चिम बंगाल में बंगलादेशी मुस्लिम घुसपैठियों को वापस बंगलादेश भेजा जाए।
  • नागरिकता बिल में संशोधन कर बंग्लादेश से प्रताड़ित होकर आए हिन्दुओं को भारत मे नागरिकता दी जाए व उनका संरक्षण कर सुरक्षा प्रदान की जाए।
  • पश्चिम बंगाल में रहने वाले राष्ट्रविरोधी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन सब पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

बाइट: डॉ. सुनील जस्वाल, विहिप प्रांत सह मंत्री

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *