- सरकार महिलाओ के उत्पादों को बेचने के लिए मुहैया करवाएगी बाजार
शिमला: अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस पर शिमला में ग्रामीण विकास द्वारा शिमला के रोटरी टाउन हॉल में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कवर ने किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा राज्य आजीविका मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं की आर्थिकी में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं सहायता समूह को आर्थिक अनुदान प्रदान किया जाता है ताकि उनके उत्पादों के प्रसार व विपणन हो सके। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी के माध्यम से स्वयं सहायता समूह द्वारा किए गए कार्य को लोकप्रिय किया जाता है वहीं ग्रामीण उत्पादों के बारे में शहरी नागरिकों व पर्यटकों को भी जानकारी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को खत्म करने के उद्देश्य से विकल्प के रूप में जूट कैरी बैग को बनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मिशन के तहत बनाए जा रहे उत्पाद को सिविल सप्लाई की दुकानों के माध्यम से हम बेचने का प्रयास करेंगे। प्रदर्शनी में ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा बनाए गए उतपादो को प्रदर्शित ओर बेचने के लिए रखा गया है, जिसमें प्रदेश भर के 25 स्वयं सहायता समूहों द्वारा जुट से बने उत्पाद, ऊन के हाथ से बनाए गए कपड़ों ओर बांस के उत्पाद बिक्री के लिए रखे गए। इसके अतिरिक्त जिला, खंड एवं राजमार्गों पर दुकानों का निर्माण किया जा रहा है ताकि स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का बेहतर विपणन हो सके। इस अवसर पर वीरेन्द्र कंवर ने जूट उत्पाद, हथकरघा उत्पाद, उन के उत्पाद, अचार उत्पाद तथा खजूर उत्पाद इत्यादि का अवलोकन किया।
बाइट:वीरेंद्र कंवर पंचायती राज मंत्री