सभी संगठनात्मक जिलों में अधिवक्ताओं की जिम्मेवारियों तय

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की प्रस्तावित बैठक से पहले हुई समीक्षा बैठक

शिमला: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की पीटरहॉफ में 19 और 20 सितंबर को प्रस्तावित बैठक से पहले पार्टी के राज्य कार्यालय दीपकमल में समीक्षा बैठक हुई। इसमें कार्यसमिति से संबंधित छोटी से छोटी व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। कार्यसमिति में केंद्र सरकार की उपलब्धियों और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर विशेष ध्यान रहेगा।

पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं को भी विशेष स्थान दिया जाएगा। बैठक में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, खादी बोर्ड के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, ओएसडी शिशु भाई धर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गणेश दत्त और कोषाध्यक्ष कपिल सूद विशेष रूप से उपस्थित रहे। शहर और शहर से लगते मंडलों की साज-सज्जा का कार्य विशेष रूप से भाजयुमो देखेगा। बैठक में आवास समिति, मीडिया समिति, सोशल मीडिया समिति, पंजीकरण समिति, भोजन समिति, मंच सज्जा समिति, यातायात समिति, सुरक्षा समिति, मुद्रण तथा लेखन सामग्री समिति, बिजली-पानी समिति, स्वच्छता समिति, चिकित्सा समिति, अधिकारी व्यवस्था समिति और प्रचार-प्रसार समिति की समीक्षा की गई।

उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने बताया कि कार्यसमिति की इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव पर विशेष रणनीति तय की जाएगी और विपक्षी दल जिस प्रकार से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, उसके बारे में भी मंथन होगा। उन्होंने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री राम लाल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश के प्रभारी मंगल पांडेय, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेमकुमार धूमल, शांता कुमार और अनुराग ठाकुर भाग लेंगे।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *