कुल्लू: पति ने गर्भवती पत्नी को 3 फीट बर्फ में पैदल चलकर पहुंचाया अस्पताल

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट, कहीं बर्फवारी तो कहीं बारिश

शिमला: प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। वीरवार को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में जहां बारिश हुई वहीं प्रदेश की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई। राजधानी शिमला में भी आज बारिश हुई। मनाली के रोहतांग दर्रे में एक बार फिर बर्फ के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है। दोपहर को रोहतांग दर्रे सहित पर्यटन स्थल सोलंगनाला के फातरु व अंजनी महादेव की अंतर्राष्ट्रीय स्की ढलानों में भी बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए हैं। रोहतांग दर्रे में आधा फुट ताजा हिमपात हुआ है जबकि राहनीनाला, मढ़ी, ब्यासनाला, राहलाफाल, गुलाबा और फातरु की वादियों में भी बर्फ के फाहे गिरने का समाचार है। कोठी व सोलंग में भी रुक-रुक कर बर्फवारी हो रही है। रोहतांग सहित धुंधी जोत, मकरवेद व शिकरवेद की पहाडियों, भृगु व दशौहर, मनालसू, जोत, हनुमान टिब्बा, हामटा व इंद्र किला में भारी बर्फबारी का समाचार है। कुल्लू की समस्त ऊंची चोटियों सहित पर्यटक स्थल नग्गर, जाणा, मलाणा व फोजल की पहाडियों में भी बर्फबारी हो रही है। दर्रे के उस पार लाहौल के जिला मुख्यालय केलांग में 3 इंच बर्फबारी हुई है। घाटी में बर्फबारी शुरू होने से केलांग-दारचा, केलांग-कोकसर और केलांग-उदयपुर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। लाहौल के कोकसर, गुफा होटल, सिसू, गोंधला, दारचा, नैनगार, मयाड़ घाटी में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं।

मौसम विभाग ने मैदानी और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 19 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। जबकि मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना है। मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 17 से 19 मार्च तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। 20 मार्च से प्रदेश में दोबारा मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *