MC SHIMLA: डिप्टी मेयर उमा कौशल ने क्यों नहीं संभाला अपना कार्यभार…देखिये क्या बोलीं डिप्टी मेयर उमा कौशल

शिमला : शिमला नगर निगम के नए पार्षदों की शपथ के साथ ही पिछले कल शहर को मेयर और डिप्टी मेयर भी मिल गए। छोटा शिमला वार्ड से पार्षद सुरेंद्र चौहान मेयर के पद पर के लिए चुने गए जबकि डिप्टी मेयर टूटीकंडी वार्ड से पार्षद उमा कौशल को चुना गया है। सुरेंद्र चौहान ने पिछले कल ही अपने मेयर पद का कार्यभार संभाल लिया है वहीं डिप्टी मेयर उमा कौशल ने MC कार्यालय में कमरा न मिलने पर पिछले कल अपना कार्यभार नहीं संभाला। डिप्टी मेयर उमा कौशल कहा कि उप महापौर का कमरा हमेशा मेयर के कमरे के साथ होता है जबकि उनका कमरा आजीविका भवन में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके चलते उन्होंने अभी अपना कार्यभार नहीं संभाला। उन्होंने कहा कि हमेशा से ही मेयर और डिप्टी मेयर का ऑफिस टाउन हाल में रहा है लेकिन इस बार डिप्टी मेयर का कमरा आजीविका भवन शिफ्ट कर दिया गया है उन्होंने कहा कि इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भी बात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि उनका कमरा वहीं होगा जहाँ उप महापौर का रहा है। उन्होंने कहा कि वे फ़िलहाल फील्ड में हैं और अपना काम कर रहीं हैं। 

वहीं उन्होंने विपक्ष के गुटबाजी के आरोपों को भी नकारा। उन्होंने कहा पार्टी एकजुट है और हम सभी जनता के हित में बेहतर काम करने के लिए प्रयासरत हैं। उमा कौशल ने कहा कि शिमला शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर काम किया जाएगा। शहर में पार्किंग, पानी जैसी समस्याओं को प्रथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा। 

  

सम्बंधित समाचार

Comments are closed