रामपुर : जेसीबी खाई में गिरी, दो की मौत, छह घायल

रामपुर : रामपुर के तहत बीती रात करीब 8:30 डुगलू के पास करई में एक जेसीबी खाई में गिरने से दी युवकों की मौत हो गई। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर मनोज कुमार(19 ) पुत्र अशोक कुमार, निवासी फिरोजपुर कलां तहसील पठानकोट व सुमित थापा (15) पुत्र दीपक थापा की मौत हो गई है।

जबकि हरदेव शर्मा (37) पुत्र मोहन शर्मा, तेतर शर्मा(51) पुत्र रामी शर्मा निवासी कोपड़िया सलखुआ जिला सहरसा बिहार, हेमंत(13) पुत्र मुख्य बहादुर नेपाली, गोपी(39) पुत्र करण बहादुर, शुभम(14) पुत्र गोपी, लाल बहादुर(57) पुत्र कल्याणी घायल हो गए।  पलिस के अनुसार हादसा जेसीबी ऑपरेटर की तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed