हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाओं पर रोक

शिमला: युग हत्याकांड मामले पर सुनवाई अब 20 मार्च को

हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट में युग हत्याकांड मामले में मंगलवार को बहस पूरी न होने के कारण अब इस मामले की सुनवाई 20 मार्च को होगी। न्यायाधीश अजय मोहन गोयल व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ इस मामले पर सुनवाई कर रही है। सत्र न्यायाधीश शिमला की ओर से सुनाई गई फांसी की सजा को अपील के माध्यम से चुनौती दी गई है। वहीं, फांसी की सजा सुनाने वाले इस निर्णय को पुष्टिकरण के लिए निचली अदालत ने हाईकोर्ट को भेजा है।

बता दें तीनों दोषियों ने 14 जून, 2014 को शिमला के रामबाजार  से फिरौती के लिए युग का अपहरण किया था। अपहरण के दो साल बाद अगस्त 2016 में भराड़ी पेयजल टैंक से युग का कंकाल बरामद किया गया था। तीनों ने मासूम के शरीर में पत्थर बांध कर उसे जिंदा पानी से भरे टैंक में फेंक दिया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed