हिमाचल: प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह में शिवपुर-भवाई सड़क पर बीती रात हुए हादसे में दो युवकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। संगड़ाह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए। पुलिस हादसे की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात शिवपुर से भवाई की तरफ जा रही एक आल्टो कार (एप्लाइड फॉर) भवाई के नजदीक खाड़ी नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मृतकों की पहचान कुलदीप सिंह (26) पुत्र रणदीप गांव दांवथल, पंचायत अंधेरी और पंकज कुमार (18) पुत्र यशवंत सिंह गांव कुफर, ग्राम पंचायत भवाई और नेत्र सिंह (60) पुत्र हसन देव गांव कुफर, पंचायत भवाई की मौके पर मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तीनों को खाई से बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों की मौत हो गई थी। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए।