सीबीएसई की दसवीं और 12वीं की परीक्षा शुरू, 38 लाख से अधिक विद्यार्थी हुए शामिल

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बुधवार से शुरू हो गईं। इस साल 7,250 परीक्षा केंद्रों पर 38 लाख से अधिक छात्र इम्तिहान देने वाले हैं। बुधवार को 10वीं कक्षा की छह विषयों-चित्रकारी, गुरुंग, राय, तमांग, शेरपा और थाई की परीक्षा थी, जबकि 12वीं कक्षा की उद्यमिता विषय की परीक्षा हुई।

दसवीं कक्षा की परीक्षा 76 विषयों में आयोजित की जाएगी और 21 मार्च को समाप्त होगी जबकि कक्षा 12 की परीक्षा में 115 विषय शामिल होंगे और यह पांच अप्रैल को समाप्त होगी।

बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, पूरे भारत और 26 अन्य देशों में 7,250 केंद्रों पर आयोजित की जा रही परीक्षा में 38.83 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed