अब आधार कार्ड अपडेट कराने पर लगेंगे चार्ज....

8 सालों में आधार अपडेट नहीं करवाया है तो इसे जल्द करवाएं…

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने सभी जिलावासियों से की विशेष अपील

हमीरपुर :  उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने जिलावासियों से अपने आधार नंबर अपडेट करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पिछले 8 सालों के दौरान अपने आधार अपडेट नहीं करवाए हैं, वे जल्द ही इन्हें आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर या स्वयं आधार पोर्टल या एम.आधार ऐप के माध्यम से अपडेट कर दें।

उपायुक्त ने कहा कि कई लोगों के आवास, स्थायी पते, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण रिकार्ड में बदलाव के कारण आधार नंबर को अपडेट जरूरी होता है। इसके अलावा 5 वर्ष और 15 वर्ष की आयु पूरी होने पर बच्चों के बायोमिट्रिक रिकॉर्ड को भी अपडेट करना जरूरी होता है। देबश्वेता बनिक ने कहा कि आधार कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और अब सभी सरकारी योजनाओं एवं विभिन्न सुविधाओं का संचालन आधार नंबर के माध्यम से ही किया जाता है। उन्होंने कहा कि आधार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों के अपडेट रहने से किसी भी नागरिक की पहचान प्रमाणित करने में आसानी होती है तथा वह सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं सुविधाओं का आसानी से लाभ उठा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी जिलावासी अपने-अपने आधार नंबर को अपडेट रखें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed