सिरमौर: कार से 9 किलो 824 ग्राम चरस बरामद

सिरमौर : सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण (एसआईयू) इकाई ने 9.824 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम को नशे की खेप के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। बताया गया कि शिमला जिला से मादक पदार्थ की बड़ी खेप सिरमौर के रास्ते लाई जा रही है।

गाड़ी नंबर एचपी 77-3555 को पुलिस ने धौलाकुआं के समीप गाड़ी तलाशी के लिए रोका। वाहन से तलाशी के दौरान गाड़ी से 9.824 किलोग्राम मादक पदार्थ (चरस) बरामद किया गया। पुलिस ने तुरंत नशे की खेप को कब्जे में लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने चरस के खेप सहित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। माजरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed