हिमाचल: विभिन्न स्थानों पर नाकेबंदी में आज 2,11,95, 510 रुपए की नकदी, 2,51,93,952 रुपए अवैध शराब जब्त

शिमला: निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत लागू की गई आदर्श आचार संहिता के दौरान आज पुलिस विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर की गई नाकेबंदी में आज 2,11,95, 510 रुपए की नकदी जबकि 2,51,93,952 रुपए मूल्य की 2,33,100 लीटर अवैध अंग्रेजी एवं देशी शराब तथा बीयर जब्त की गई। इसके अतिरिक्त 2,28,00,000रुपए मूल्य की लाहन भी जब्त की गई। पुलिस द्वारा 3,48,200 रुपये मूल्य की चरस तथा 95,500 रुपये की हेरोइन भी जब्त की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि आयकर विभाग द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान 5,21,99, 100रूपए की नकदी तथा 2,28,81, 087रूपए मूल्य के आभूषण भी जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया की राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 29,54,010 रूपए मूल्य की 8792.915 लीटर अवैध शराब भी जब्त की गई।
अब तक 169307668 रुपये मूल्य की अवैध शराब, नकदी , नशीले पदार्थ आदि जब्त किए गए है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed