हिमाचल: मीडिया प्रमाणन और निगरानी समितियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण

शिमला: मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियां चुनावों के दौरान राजनीतिक पार्टियों द्वारा मीडिया को जारी किए जाने वाले विज्ञापनों, प्रायोजित खबरों (पेड न्यूज) तथा झूठी खबरों (फेक न्यूज) पर कड़ी नजर रखने तथा निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। यह बात आज यहां मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में बोलते हुए कहीं।

भारत निवार्चन आयोग के संयुक्त निदेशक (मीडिया) अनुज चांडक ने नई दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समितियों के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति (पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन) दी। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान समिति सदस्यों द्वारा उठाई गई विभिन्न शंकाओं का निवारण भी किया। 

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दलीप नेगी, नीलम दुल्टा सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

 उपायुक्तों (नोडल अधिकारी), अतिरिक्त उपायुक्तों, निर्वाचन विभाग के तहसीलदारों, जिला लोक संपर्क अधिकारियों (सदस्य सचिव) तथा मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति के अन्य सदस्यों ने ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed