हिमाचल: विधानसभा चुनावों के लिए मण्डलीय आयुक्तों को बनाया सुगम्य पर्यवेक्षक

शिमला: मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग समावेशी चुनाव सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष मतदाता की श्रेणी में आने वाले दिव्यांगजनों तथा वरिष्ठ मतदाताओं की आगामी विधानसभा चुनावों में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचन विभाग द्वारा कांगड़ा, शिमला और मंडी के मंडलायुक्तों को सुगम्य पर्यवेक्षक ¼Accessibility Observer) नियुक्त किया गया है।

 गर्ग ने कहा कि सुगम्य पर्यवेक्षक विशेष श्रेणी के मतदाताओं के लिए चुनावी प्रक्रिया को सुलभ बनाने हेतु मतदान केन्द्रों पर उन्हें न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त वे अपने-अपने मण्डल के अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक जिले के कम से कम तीन विधानसभा क्षेत्रों के न्यूनतम 10 मतदान केंद्रों का दौरा करेंगे और इसकी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से आयोग को प्रेषित करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed