मधुमेह से पीड़ित कोविड संक्रमित मरीजों के लिए दिशा-निर्देश जारी

शिमला: 12 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक चलेगा TB मुक्त अभियान

शिमला: अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुलचौहान ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में जिला क्षय रोग उन्मूलन समिति की बैठक ली।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार टीबी मुक्त अभियान 12 सितम्बर से 02 अक्तूबर तक चला रही है, जिसमें ग्रामीण संवेदनशील क्षेत्रों को विशेष तौर पर केन्द्र बिंदु बनाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त अभियान के तहत ग्राम स्तर एवं नगर निकायों को विशेष तौर से स्वास्थ्य जांच के दायरे में लाया जाएगा एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा जांच एवं निगरानी पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा, ताकि क्षय रोग से लोगों को राहत मिल सके।
राहुल चैहान ने बताया कि प्रचार-प्रसार, नुक्कड़-नाटकों, गीत-संगीत एवं जागरूकता शिविरों के माध्यम से ग्रामीण लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा स्वास्थ्य जांच के प्रति प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत जन प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों को बेहतर समन्वय स्थापित करना चाहिए, ताकि राज्य सरकार का टीबी मुक्त अभियान कारगर साबित हो सके।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेखा चौपड़ा ने बैठक का संचालन किया और विभिन्न स्वास्थ्य पहलुओं पर जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed