कांग्रेस का हिमाचल से वादा, सरकार बनते ही हम 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे : अलका लांबा

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा आरम्भ हो रही ‘रोजगार संघर्ष यात्रा’ को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव  आर. एस. बाली एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता अल्का लांबा ने धौलाधार होटल, धर्मशाला में प्रेस वार्ता की। इस दौरान अलका लांबा  ने बताया कि यह संघर्ष के पथ पर चलने वाली रोजगार संघर्ष यात्रा है क्योंकि यहां बेरोजगार त्रस्त, हताश और लाचार है और वो संघर्ष करने पर मजबूर हैं। इसलिए कांग्रेस पार्टी और  राहुल गांधी  ने भी यह प्रण लिया है कि बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए ‘रोजगार संघर्ष यात्रा’ निकाली जाए। प्रदेश के बेरोजगारों की आवाज बनकर कांग्रेस की यह ‘संघर्ष यात्रा’ हर विधानसभा में पहुंचेगी, और सरकार में आते ही बेरोजगारों को रोजगार देने का कार्य करेगी। क्योंकि कांग्रेस का हिमाचल से वादा है कि सरकार बनते ही हम 5 लाख बेरोजगारों को रोजगार देंगे। इसके साथ ही सरकार में आते ही हर विधानसभा को 10-10 करोड़ रुपये ब्याज रहित कर्ज देने का कार्य करेंगे। जिससे हर विधानसभा में हर परिवार का अपना स्वरोजगार होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed