हिमाचल में मास्क पहनना अनिवार्य

शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक हुई। राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर कैबिनेट के समक्ष एक प्रस्तुति भी दी गई।
कैबिनेट ने राज्य में कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि और उच्च सकारात्मकता दर पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया है कि लोगों को सार्वजनिक स्थानों, सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और इनडोर और आउटडोर सभाओं में फेस मास्क पहनना चाहिए ताकि  कोरोना मामलों को रोका जा सके। सरकार ने इस संबंध में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को भी निर्देश जारी कर दिए हैं। इस नियम को सख्ती से लागू करवाने के लिए प्रशासन व पुलिस का सहयोग लिया जाएगा। मास्क न पहनने वालों पर जुर्माने व चालान का प्रावधान भी किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed