राजस्थान: बाड़मेर में वायु सेना का मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, संधोल के पायलट मोहित राणा शहीद

मण्डी: राजस्थान के बाड़मेर में गुरुवार रात वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग क्रैश हो गया है। मिग क्रैश होने के बाद मलबे में आग गई। 1 किलोमीटर के दायरे में मलबा बिखर गया। लड़ाकू विमान बायतू थाना क्षेत्र के भीमड़ा गांव में क्रैश हुआ है। विमान क्रैश में दो पायलट शहीद हो गए

राजस्थान के बाड़मेर में वीरवार को भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमान क्रैश में हिमाचल का सपूत भी शहीद हो गया है। हादसे में क्रैश हुए मिग-21 में मंडी जिले के पायलट मोहित राणा भी सवार थे। उनके साथ एक और पायलट भी इस हादसे में शहीद हुए हैं। इस हादसे में जम्मू कश्मीर के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितीय बल और हिमाचल के विंग कमांडर मोहित राणा शहीद हुए हैं। मोहित हिमाचल के मण्डी जिले के संधोल के रहने वाले थे।

जानकारी के अनुसार यह विमान हादसा बीती रात करीब 9 बजे हुआ। भारतीय वायु सेना ने दोनों पायलटों के शहीद होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव संधोल आए थे। हालांकि मोहित का पूरा परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है। मोहित के पिता राम प्रकाश भी भारतीय सेना से कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए हैं। बताया जा रहा है कि शहीद मोहित राणा का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed