जिला शिमला में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप-निर्वाचन के संबंध में प्रयोजनार्थ रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त

शिमला: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि जिला शिमला में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के उप-निर्वाचन के संबंध में प्रयोजनार्थ रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा उन्हें सहायक रिटर्निंग अधिकारी को नियुक्त करने के लिए भी प्राधिकृत किया गया है।
संबंधित मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया के संचालन के लिए पीठासीन अधिकारियों व आपेक्षित संख्या में मतदान अधिकारियों और मतदान कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए भी रिटर्निंग अधिकारी को प्राधिकृत किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला परिषद शिमला के रिक्त निर्वाचन क्षेत्र 2-झाकड़ी के लिए उपमण्डलाधिकारी ना. रामपुर एवं पंचायत समिति 1-दल गांव के लिए तहसीलदार रोहडू को रिटर्निंग अधिकारी के पद पर प्राधिकृत किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत में रिक्त प्रधान पद ग्राम पंचायत सैंज तथा उप-प्रधान पद ग्राम पंचायत धर्मपुर के लिए खण्ड विकास अधिकारी ठियोग, उप-प्रधान पद ग्राम पंचायत मोहर तथा सदस्य पद ग्राम पंचायत पवाहन वार्ड नं. 2 के लिए खण्ड विकास अधिकारी चैपाल, उप-प्रधान पद ग्राम पंचायत कढ़ीवन तथा सदस्य पद ग्राम पंचायत पुजारली-3 वार्ड नं. 5 के लिए खण्ड विकास अधिकारी रोहडू, सदस्य पद ग्राम पंचायत क्यारवी वार्ड नं. 2 तथा सदस्य पद ग्राम पंचायत बखौल वार्ड नं. 1 के लिए खण्ड विकास अधिकारी कोटखाई, सदस्य पद ग्राम पंचायत मल्याणा वार्ड नं. 5 तथा सदस्य पर ग्राम पंचायत नालदेहरा वार्ड नं. 3 के लिए खण्ड विकास अधिकारी मशोबरा, सदस्य पद ग्राम पंचायत बढ़ेई वार्ड नं. 3 के लिए खण्ड विकास अधिकारी टुटू, सदस्य पद ग्राम पंचायत खटनोल वार्ड नं. 1 तथा सदस्य पद ग्राम पंचायत ओगली वार्ड नं. 4 के लिए खण्ड विकास अधिकारी बसन्तपुर, सदस्य पद ग्राम पंचायत थाना वार्ड नं. 1 के लिए खण्ड विकास अधिकारी जुब्बल, सदस्य पद ग्राम पंचायत जदून वार्ड नं. 5 के लिए खण्ड विकास अधिकारी नारकंडा, सदस्य पद ग्राम पंचायत जुडू शिलारू वार्ड नं. 5 के लिए खण्ड विकास अधिकारी कुपवी, सदस्य पद ग्राम पंचायत धार गौरा वार्ड नं. 4 के लिए खण्ड विकास अधिकारी रामपुर को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed