एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त, चयन प्रक्रिया जारी : परिवहन मंत्री

HRTC प्रबंधन व ड्राइवर्ज यूनियन के बीच वार्ता विफल..

हिमाचल:  प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से एक दिन पहले सरकारी बसों के पहिए थम सकते हैं। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने आज काम छोड़ो आंदोलन का एलान कर दिया है।निगम प्रबंधन के साथ आज ड्राइवर यूनियन की बैठक  विफल हो गयी है। आज 11:30 बजे निगम प्रबन्ध के साथ ड्राइवर यूनियन की एक अहम बैठक हुई जिसमें छठे वेतन आयोग, ओवर टाइम और अन्य मांगों पर चर्चा हुई लेकिन ओवर टाइम पर सहमति न बनने के कारण यह वार्ता विफल रही। एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन ने सरकार को 29 मई का अल्टीमेटम दे दिया है और यदि 29 मई तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो रात 12 बजे से बसें काम छोड़ो आंदोलन का आगाज कर देंगे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed