ताज़ा समाचार

भूकंप के झटकों से थर्राया हिमाचल

भूकंप के झटकों से थर्राया हिमाचल

शिमला : हिमाचल प्रदेश में सोमवार दोपहर बाद करीब दो बजकर 40 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश एरिया रहा जहां पर भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 रिकार्ड की गई। भूकंप के तीव्रता काफी अधिक थी और भूकंप के यह झटके हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों सहित देश के कई हिस्सों में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों का यह क्रम करीब दो मिनट तक चलता रहा। भूकंप के समय लोग घरों से बाहर खुले मैदानों में निकल आए जबकि सरकारी और गैर सरकारी कर्यालयों में भूकंप के समय अफरा तरफ का माहौल रहा। लोग इधर-उधर भागकर खाली जगह में पहुंचे। खबर लिखे जाने तक भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। प्रदेश में भूकंप से नुकसान को लेकर सरकारी स्तर पर रिपोर्ट को एकत्र किया जा रहा है।

हिमाचल प्रदेश के अलावा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर),  जम्मू एवं कश्मीर, राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश भूंकप के झटकों से हिल उठा। पाकिस्तानी मीडिया ने बताया है कि इस्लामाबाद, लाहौर, रावलपिंडी समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर ये भूकंप के झटके आए। हिमाचल प्रदेश के चंबा, जम्मू के डोडा समेत सभी इलाकों में दो बड़े झटके आए। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में भी भूकंप के तेज झटके आए। लोग तुरंत अपने घरों से निकल आए। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार. प. बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *