लीट-पैट: हिमाचल तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने जारी किया शेड्यूल…

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा (पैट) और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट (लीट)-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी चार अप्रैल से दो मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा 15 मई और लेटरल एंट्री एंट्रेंस टेस्ट का संचालन 22 मई को होगा। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि बहुतकनीकी प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन फार्म चार से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। लीट के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की तिथि चार अप्रैल से दो मई तक रखी गई है।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी इन प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन शुल्क नेट बैंकिंग, डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 650 रुपये, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन फार्म भरते समय स्कैन फोटो और स्कैन साइन प्रयोग में होंगे। बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए राज्य के विभिन्न सरकारी बहुतकनीकी संस्थानों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आवेदन करने के लिए केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थी इन केंद्रों में जाकर भी ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed