नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना; बोले -चोर दरवाजे से नौकरियों को बांटा जा रहा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और जन विरोधी नीतियों के खिलाफ युवा कांग्रेस सोमवार को शिमला में धरना प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी संजय दत्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कई विधायक इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जयराम सरकार की विदाई कोई नहीं रोक सकता। भर्तियों में फर्जीवाड़ा हुआ है। महंगाई आसमान छू रही है। सरकार ने 80 हजार करोड़ रुपये का कर्जा लिया है। साढ़े चार साल के कार्यकाल में एक भी फैसला खुद मुख्यमंत्री नहीं ले पाए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक तौर पर बेइमान सरकार काम कर रही है। चोर दरवाजे से नौकरियों को बांटा जा रहा है। मुख्यमंत्री कह रहे कि मंडी में हवाई पट्टी बनाएंगे, लेकिन चार सालों में एक पत्थर तक नहीं लगा पाए। जो पट्टी बनीं नहीं उसको लेकर मुंगेरीलाल जी रात के समय में भी हवाई जहाज उतार रहे हैं। इस सरकार के शासन में कोई काम नहीं होगा ये हवाई पट्टी भी कांग्रेस के शासन में बनेगी। इस सरकार में चोर दरवाजे से नौकरियां बांट कर हिमाचल के युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है और ये युवा ही इस भ्रष्ट सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed