लाहौल: केलांग से उदयपुर के बीच एचआरटीसी की बस सेवा शुरू, एसडीएम केलांग ने हरी झंडी देकर बस को किया रवाना

लाहौल-स्पीति: लाहुल घाटी में भारी बर्फबारी के कारण एचआरटीसी की बस सेवाएं पूरी तरह बाधित हो चुकी थी। लेकिन स्थानीय प्रशासन, बीआरओ और मनरेगा के संयुक्त सहयोग से सड़कों को बहाल करना शुरू हो गया है। बुधवार को एसडीएम केलांग प्रिया नागटा ने केलांग से उदयपूर रूट पर जाने वाली एचआरटीसी बस को हरी झंडी देकर रवाना किया। लाहुल में भारी बर्फबारी के कारण कई मार्ग बंद हो जाते है। ऐसे में बस सुविधा को सुचारू करना काफी मुश्किल भरा होता है। लेकिन लोक निर्माण विभाग, बीआरओ, मनरेगा के सहयोग से कई मार्गों को खोलने को कार्य तीव्र गति से चला है। इसी कड़ी में उदयपुर केलांग रूट पर बस सुविधा बहाल हो पाई है।आने वाले कुछ दिनों में घाटी के अन्य रूटों पर भी बस सुविधा बहाल हो जाएगी। एसडीएम प्रिया नागटा ने कहा कि आज उदयपुर केलांग रूट पर बस बहाल हो गई है। अब नियमित तौर पर बस रूट पर जाएगी। उपमंडल में अन्य रूटों को बहाल करने का तीव्र गति पर है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed