हिमाचल: मण्डी में सिलेंडर से भड़की आग, 6 बच्चों समेत 10 लोग झुलसे

हिमाचल: प्रदेश के मण्डी शहर के सैगला गांव में रसोई गैस सिलिंडर से लगी आग में दो सगे भाइयों के परिवारों के 10 लोग झुलस गए। रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले उत्तर प्रदेश के ये सभी लोग किराये के मकान में रहते हैं। घायलों में छह बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य सभी खतरे से बाहर हैं। सभी बच्चे 10 वर्ष से कम आयु के हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह 9:00 बजे के करीब हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह भी ये अपनी रेहड़ियों पर जाने के लिए तैयारियां कर रहे थे। इस दौरान घर पर रखे सिलिंडर से गैस का रिसाव हो गया और अचानक आग लग गई।

घटना का पता लगने पर स्थानीय लोग राहत कार्य में जुट गए और अग्निशमन विभाग को जानकारी दी। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में करीब एक लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। मंगवाई वार्ड के सैगला गांव में खाद्य आपूर्ति विभाग के गोदाम के समीप भवानी सिंह के तीन मंजिला मकान की दूसरी मंजिल में यह आग लगी थी। घायलों में राकेश कुमार (35) और उनका छोटा भाई योगेश (30) पुत्र राय सिंह निवासी गांव केड़ी तहसील एवं जिला कासगंज उत्तर प्रदेश शामिल हैं। योगेश के चाचा गीता कुमार, बच्चों में राकेश, शिवम, देववती, शिवानी, राकेश व दुष्यंत आदि भी झुलस गए हैं। सभी घायल नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed