फोजल के गांव हुरंग पंचायत और शलिगचा पंचायत के लोगों ने किया चक्का जाम, पैराग्लाइडिंग के वाहनों को रोका

 ओवरस्पीडिंग का है मामला

पतलीकूहल पुलिस टीम मौके पर पहुंची

कुल्लू/पतलीकूहल: फोजल के गांव हुरंग पंचायत और शलिगचा पंचायत के लोगों ने चक्का जाम कर पैराग्लाइडिंग के वाहनों को रोका । ओवर स्पीड में पैराग्लाइडिंग के वाहन चलाने के कारण दोनों पंचायतो के लोगों ने चक्का जाम किया । सूचना मिलने पर पतलीकूहल पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई । गौर रहे कि पर्यटन सीजन आजकल चरम पर है। पतलीकुहल से डोभी तक पैराग्लाइडिंग काउंटरों की दुकानें लगी हुई है । बुकिंग होने के बाद पर्यटकों को पैराग्लाइडिंग वाहन के माध्यम से फोजल के दोनों गांव के मध्य से टेक ऑफ पॉइंट फ्लाइंन की ओर ले जाया जाता है । दोनों पंचायतों के लोगों का मानना है कि यह पैराग्लाइडिंग वाहन ओवर स्पीड में चलते हुए जाते है जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है । वही हुरंग पंचायत के प्रधान रामनाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि पैराग्लाइडिंग वाहनों द्वारा पर्यटकों को ओवरलोड कर अवैध रूप से ढोया जा रहा है । जिससे बड़ा हादसा होने की आशंका रहती है उन्होंने कहा कि फोज़ल से टेक ऑफ पॉइंट फ्लाइंन के बीच तकरीबन 2 स्कूल आते हैं जिससे कभी भी कोई भी अनहोनी हो सकती है । उन्होंने कहा कि इस बारे में उपायुक्त कुल्लू और एसडीएम मनाली को लिखित में अवगत करा दिया गया है । परंतु प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई । खबर लिखने तक पंचायत बासी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और चक्का जाम कर रखा है ।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *