बढ़ता नशा युवाओं को अपनी चपेट में लेता जा रहा और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है : राठौर

प्रदेश के युवा रोजगार के लिए भटक रहे और सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार बांटने में लगी : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस 28 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करेगी प्रदर्शन

हिमाचल: प्रदेश में बाहरी राज्यों के लोगों को सरकारी नौकरी देने को लेकर कांग्रेस प्रदेश सरकार के खिलाफ खड़ी हो गई है। बिजली बोर्ड में जेई के पदों पर बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के लोगों को नौकरी देने को लेकर कांग्रेस 28 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में प्रदर्शन करने जा रही है। शिमला में पत्रकार वार्ता कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश के युवा रोजगार के लिए भटक रहें हैं और यह सरकार बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार बांटने में लगी है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में जेई के पदों पर बाहरी राज्यों के लोगों को नियुक्तियां दी गई है, जिसके खिलाफ मंगलवार को प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का शुभारंभ करने पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने होटल में लाखों रुपए खर्च कर दिए प्रदेशभर में जगह-जगह होर्डिंग लगा दी। सरकार को चाहिए था कि सादे रूप से इस योजना का शुभारंभ करते और इसका लाभ प्रदेश के गरीब जनता को मिलता लेकिन यह सरकार केवल वाहवाही लूटने के लिए गरीबों को 5 किलो राशन दे रही है। प्रदेश पहले ही कर्ज की गर्त में डूबा है और ये सरकार फ़िजूलखर्ची करने में जुटी है। राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश में 643 करोड़ रुपये के खाद्यान वितरित करने का दावा कर रहे हैं लेकिन किसी को भी इतने खाद्यान वितरित नहीं किये गए हैं सरकार इसको लेकर श्वेत पत्र जारी करे। राठौर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल  भी इसमें शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने प्रदेश के लिए न तो उद्योग क्षेत्र और न ही सेब को लेकर कोई बात की और न ही कोई राहत दी।

इसके अलावा कांग्रेस ने सोमवार को भारत बंद का समर्थन की भी बात कही और कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *