राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शिमला ने छेड़ा पब्बर प्रदूषित नदी खंड के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान

हिमाचल: प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा एमसी रोहडू, जल शक्ति विभाग, एचआरटीसी रोहडू, बीडीओ रोहरू और बीडीओ जुब्बल जैसे हितधारकों के सहयोग आज राज्य के पब्बर प्रदूषित नदी खंड के जलग्रहण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। करीब 1 मीट्रिक टन ठोस कचरा शिकारी खड्ड, डीडी नाला, माखी नाला, एचआरटीसी कार्यशाला, न्यू बस स्टैंड और रोहडू बाजार से प्रतिभागियों द्वारा एकत्र किया गया। एकत्रित कचरे को उचित निपटान के लिए एमसी रोहडू के लैंडफिल साइट पर भेजा गया।
सफाई अभियान के बाद बूचड़खाने रोहड़ू से निकलने वाले अपशिष्ट जल के उपचार के लिए एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ETP) स्थापित करने के संबंध में जल शक्ति विभाग, एमसी रोहड़ू और अध्यक्ष स्लॉटर हाउस एसोसिएशन के साथ एक हितधारक की बैठक भी हुई। बैठक के दौरान, यह निर्णय लिया गया कि जल शक्ति विभाग एमसी रोहरू को एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित करने के लिए अनुमान प्रदान करेगा, जो बदले में शहरी विकास विभाग से अपेक्षित अनुमोदन लेगा और उसके बाद जल शक्ति विभाग द्वारा ईटीपी स्थापित किया जाएगा। बड़ी संख्या में लोगों खासकर महिलाओं की भागीदारी इस अभियान के लिए बहुत प्रेरणादायक रही।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *