अब कोविड रोगियों को मिलेगी सेनिटोरियम और वाॅकर अस्पताल में सुविधा

शिमला: अब कोविड रोगियों को मिलेगी सेनिटोरियम और वाॅकर अस्पताल में सुविधा

  • सेनिटोरियम जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र व वाॅकर अस्पताल कोविड सेंटर के रूप में अधिसूचित
शिमला:  कोरोना संक्रमण के रोगियोें को सुविधा प्रदान करने तथा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शिमला में 139 बिस्तरों की अतिरिक्त व्यवस्था कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि उपायुक्त ने आज अधिसूचना जारी करते हुए चौड़ा मैदान स्थित सेनिटोरियम एंव अस्पताल को जिला कोविड स्वास्थ्य केन्द्र तथा वाॅकर अस्पताल को कोविड सेंटर स्थापित करने की घोषणा की। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि सेनिटोरियम अस्पताल पहला निजि अस्पताल है जिसे जिला प्रशासन द्वारा कोविड अस्पताल के रूप में अधिसूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि सेनिटोरियम अस्पताल में 39 बिस्तरों तथा वाॅकर अस्पताल में 100 बिस्तरों की सुविधा कोविड रोगियों को मिल सकेगी।  उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रारम्भिक तौर पर 70 पीपीई किट 125 एन 95 मास्क इन्हें प्रदान किए गए है जबकि आने वाले समय में मांग एवं आवश्यकता अनुरूप और पीपीई किटें व मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन कोविड केयर केन्द्रों के तहत संचालन एवं रोगियों के उपचार के लिए निरन्तर चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि रोगियों को उचित व त्वरित उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *