सोलन: भाजपा जिला सोलन के अध्यक्ष बने आशुतोष वैद्य यह जानकारी ज़िला सोलन के चुनाव प्रभारी सुख राम चौधरी ने दी । यह चुनाव सोलन में सम्पन्न हुआ और जिला अध्यक्ष को सर्वसम्मति से चुना गया। आशुतोष वैद्य ने पार्टी के विभिन्न दायित्वों पर कार्य किया है वह अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश सचिव रह चुके हैं उनका राजनीति में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है आशुतोष वैद्य सोलन भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष के पद पर भी कार्य कर चुके हैं उसके बाद वह प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष बने थे ।
आशुतोष वैद्य भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के वर्तमान सदस्य थे। वैद्य ने प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा की वह जिला अध्यक्ष के पद पर कार्यरत होकर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और पार्टी के सभी कार्यों को धरातल पर उतारेंगे जिससे आने वाले समय मे पार्टी तो बल मिलेगा।