आईजीएमसी अस्पताल में पहुंची डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन, अब लीनियर मशीन से होगा कैंसर का उपचार

शिमला : विधानसभा मॉनसून सत्र में आज सदन में प्रश्नकाल की कार्यवाही शांतिपूर्ण ढंग से चली। कईं विधायकों ने अपने क्षेत्र से संबंधित सवाल पूछे। इस दौरान कुसुम्पटी के कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री से पूछा कि हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में सरकार डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन लगा रही है। यदि हां, तो कब तक लगा दी जाएगी? साथ ही आईजीएमसी में कैंसर अस्पताल की ईमारत कब तक बनकर तैयार हो जाएगी?

स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री विपिन परमार ने जवाब में बताया कि आईजीएमसी में डिजिटल एंजियोग्राफी मशीन जून में आ चुकी है। जिसका अधिकतर काम हो चुका है जबकि इलेक्टिकल वर्क प्रगति पर है। जैसे ही इसका कार्य पूरा हो जाएगा आईजीएमसी की नई ओपीडी में ये शुरू कर दी जाएगी। आईजीएमसी में जल्द ही आधुनिक मशीनरी से मरीज़ों का ईलाज होगा। इसके अलावा कैंसर अस्पताल की नई ईमारत का काम भी एमएस तेनज़िंग कंस्ट्रक्शन को अवार्ड कर दिया गया है जिसका कार्य प्रगति पर है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *