शिमला: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज शिमला में आयोजित एक पत्रकार वार्ता के दौरान धारा 118 में किसी तरह के बदलाव से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए धारा 118 से पांच बार छेड़छाड़ की, जबकि भाजपा ने इस धारा को कभी भी नहीं छेड़ा। उन्होंने कहा कि हार की बौखलाहट में जनता का ध्यान हटाने को कांग्रेस बेबुनियाद बयान दे रही है।
सत्ती ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं ने फिर से धारा 118 का राग अलापना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के लोग फिर कहने लगे हैं कि भाजपा धारा 118 को समाप्त कर रही है। यह महज दुष्प्रचार है।
इस मौके पर शिमला की महापौर कुसुम सदरेट, मीडिया प्रभारी करण नंदा और जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सूद भी उपस्थित रहे।