- दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार
रीना ठाकुर/शिमला: हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने शिमला में सभी विधानसभा क्षेत्रों के पर्यवेक्षकों की आज एक बैठक बुलाई गई। पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में ब्लॉक स्तर पर नई कार्यकारिणीयों के गठन को लेकर मंथन किया गया।
कुलदीप राठौर ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस ब्लॉक कार्यकारिणीयों का नए सिरे से गठन किया जाना है। उसको लेकर पर्यवेक्षक के साथ बैठक चल रही है। पर्यवेक्षक स्थानीय प्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श करके 14 अगस्त तक अपनी रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष को सौपेंगे। जिसके आधार पर ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। राठौर ने बताया कि प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से तैयार है।