ऊना: हिमाचल के उपमंडल बंगाणा के सरोह गांव के शहीद अनिल की पार्थिव देह बुधवार को ऊना पहुंची। ऊना से सेना के खुले वाहन में पार्थिव देह को पैतृक गांव सरोह लाया गया। इस दौरान सड़क किनारे मौजूद लोगों ने शहीद अनिल अमर रहे के नारे लगाए। जगह-जगह सैकड़ों की संख्या में लोगों ने एकत्र होकर शहीद को अंतिम विदाई दी। दो दिन पहले ही अपना जन्मदिन मनाने वाले अनिल कुमार जसवाल (27) जम्मू-कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
शहीद का गांव के श्मशान घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। 25 जुलाई 2013 को 21 साल की उम्र में अनिल कुमार सेना में भर्ती हुए थे और जैक राइफल में तैनात थे। अनिल की शादी चार साल पहले सविता ठाकुर से हुई थी और उनका पांच माह का एक बेटा भी है।