डॉ. प्रखर गुप्ता/ पावंटा साहिब: दून प्रेस क्लब पांवटा की बैठक अध्यक्ष श्यामलाल पुण्डीर की अध्यक्षता में स्थानीय विश्राम गृह में संपन्न हुई। जिसमें नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें कुलदीप गतवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अनुराग गुप्ता को महासचिव ,डॉ. प्रखर गुप्ता को कोषाध्यक्ष, भीम सिंह को प्रेस सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द गोएल, पूर्व अध्यक्ष दिनेश कनौजिया एवं दून प्रेस क्लब के चेयरमैन दिनेश ठाकुर को क्लब के सलाहकार के तौर पर जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में धावक सुनील के लिए 1100 रुपये की राशि का चेक भी भेंट किया गया। बैठक के बाद एस एच ओ पावंटा संजय कुमार के साथ भी बैठक हुई जिसमे पांवटा में बढ़ रहे अपराधो की रोकथाम के लिए एस एच ओ संजय शर्मा ने मीडिया से सहयोग मांगा। उन्होंने कहा मीडिया समाज का आइना होता है और वह मीडिया से यही अपेक्षा करेंगे की नशे की खिलाफ लड़ाई में मीडिया उनका भरपूर सहयोग करेंगा। उन्होंने कहा नगर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को रोकने हेतु जगह जगह हाईटेक सीसीटीवी कैमरा लगाए गए है जिससे आपराधिक घटनाओं पर काबू पाया जा सके । इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष श्यामलाल पुंडीर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुलदीप गतवाल, कोषाध्यक्ष प्रखर गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष दिनेश कनौजिया, चेयरमैन दिनेश ठाकुर, अरविंद गोयल, दिनेश पुण्डीर, नरेंद्र सैनी, गुरिंदर सिंह, नरेश, मुकेश कुमार, शीशपाल सैनी, प्रेम, रोबिन, अक्षय गिल, राजेश कुमार, सरिता गर्ग, हरवक्श सिंह , सचिन आदि मौजूद रहे।